Airtel से BSNL में सिम पोर्ट ऑनलाइन करें घर बैठे

Airtel से BSNL में सिम पोर्ट ऑनलाइन करें घर बैठे: जब से टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. बीएसएनएल में सिम पोर्ट तेजी से हो रहे है. इसका बड़ा कारण एयरटेल के रिचार्ज महंगे हो जाना है. क्योंकि एयरटेल कंपनी के द्वारा हाल ही में सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है, इसके अलावा कुछ अन्य नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च है.

एयरटेल रिचार्ज महंगे होने के चलते मोबाइल यूजर्स बीएसएनल सिम में पोर्ट करवा रहे है अगर आप भी अपनी सिम पोर्ट करवाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें. क्योंकि बीएसएनल अब तक भारत में सबसे सस्ते प्लानों के साथ मार्केट में उपस्थित है, यह आपको सभी टेलिकॉम कंपनियों से सस्ते व बेहतरीन प्लान उपलब्ध करवाता है.

Airtel To BSNL Port Kaise Kare

जिओ और एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है लेकिन अब इन आंकड़ों में बड़े बदलाव आ रहे है. क्योंकि एयरटेल के द्वारा अपने रिचार्ज प्लांस पर कीमत बढ़ाने के कारण कस्टमर बीएसएनएल की और जा रहे है. जब से कंपनियों ने रिचार्ज प्लान बढ़ाएं है तब से बीएसएनएल कंपनी की कस्टमर संख्या तेजी से बढ़ रही है.

आप सभी को बता दें की बीएसएनएल कंपनी के साथ टाटा कंपनी ने भी इन्वेस्ट किया है, जिसके कारण कंपनी तेजी से ग्रोथ पर है. इसी के साथ इस कंपनी के नेटवर्किंग टावर प्रत्येक क्षेत्र में फैले हुए हैं, जिसके कारण इसके अच्छे खासे नेटवर्क आते हैं. बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी कम है.

एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट करने का फायदा

एयरटेल कंपनी से बीएसएनएल में सिम पोर्ट करना काफी आसान है. क्योंकि एयरटेल प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान काफी बड़ा दिए है, जिसके कारण कस्टमर रिचार्ज करने से पहले सोचने को मजबूर है. वहीँ दूसरी और बीएसएनएल की सिम पर काफी सस्ते रिचार्ज मिल जाते है, अब अधिकतर ग्राहक बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे है.

एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट फायदे?

एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट करना ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त खर्च है क्योंकि एयरटेल ने अपने रिचाज प्लान की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी की है. इसलिए मोबाइल यूजर्स मज़बूरी में अपनी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे है. सभी ग्राहक अपनी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाकर बीएसएनएल सस्ते रिचार्ज प्लांस के साथ Internet & Calling की सुविधा लेना चाहते है.

एयरटेल सिम से बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें?

  • एयरटेल कंपनी से सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए आपको सबसे पहले उस नंबर से 1900 नंबर पर पोर्ट का SMS मैसेज भेजना है.
  • अब आपके नंबर पर एक कोर्ड आएगा जो 15 दिनों तक मान्य रहता है.
  • अब आपको सिम एजेंट के पास जाना है, जो सिम पोर्ट करता है.
  • इसके बाद एजेंट को सिम पोर्ट का कोड देना है, वह इस कोड के माध्यम से एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर देगा.
  • इस समय आपको अपने आधार व फोटो की आवश्यकता होगी.
  • इस प्रक्रिया को पूरी होने के बाद आपकी सिम पोर्ट हो जाएगी.
  • इसके बाद आपको एजेंट द्वारा एयरटेल नंबर पर न्यू सिम दे दी जाती है, अब आपको बीएसएनएल की सेवाएं प्रदान करती है.
  • ये नई सिम 24 से 72 घंटे में खुल जाती है और पुराणी सिम अपने आप बंद हो जाती है.
हमारे टेलीग्राम से जुड़ेंक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
सरकारी योजनाएं लेटेस्ट अपडेटक्लिक करें
Airtel To BSNL Port Kaise Kare

Leave a comment