Hamster Kombat क्या है, जाने पूरी जानकारी इन हिंदी

जैसे की आप सभी को बता दें इस तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है और आजकल मार्केट मेन पैसा कमाने की बहुत सारे तरीके है उन्हे हम यहाँ पर किस तरह से पैसे कमा सकते है वो भी फ्री अपने मोबाइल से फ्री इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Hamster Kombat क्या है?

इस लेख मेन हम आपको Hamster Kombat के बारे में जानकारी दे रहे है Hamster Kombat एक प्रकार का Airdrop है जैसे की मार्केट में कई तरह की क्रिप्टो करेंसी है जैसे Bitcoin, Ethereum, USDT, BNB, Doge आदि बहुत सारे क्रिप्टो करंसी है उसी प्रकार से हैमस्टर कॉम्बैट भी एक प्रकार की एक प्रकार का कॉइन है।

जब तक की कोई भी क्रिप्टो करंसी किसी एक्सचेंज में ऐड नहीं होता है तब तक उसे क्रिप्टोकरंसी को Airdrop के नाम से जाना जाता है जैसा कि हैमस्टर कॉम्बैट अभी किसी भी प्रकार की क्रिप्टो एक्सचेंज में ऐड नहीं है इसलिए सेमेस्टर कॉम्बैट अभी एक एयर ड्रॉप के रूप में जाना जाता है।

किसी भी क्रिप्टो करेंसी को एक्सचेंज में ऐड होने के लिए उसके अधिक से अधिक यूजर्स होने चाहिए और जैसा कि हैमस्टर कॉम्बैट अभी एक नया कॉइन है इसलिए वह अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए सभी लोगों को फ्री में कॉइन दे रहा है और यदि आप भी फ्री में कॉइन कमाना चाहते हो तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Hamster Kombat

आप सभी को बता दें की Hamster Kombat अभी हाल ही में इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है कि अभी उसके 150+ मिलियन से भी अधिक यूजर्स हो चुके है ओर इसके यूजर्स जब और भी अधिक बढ़ जाएंगे तब यह कॉइन क्रिप्टो करंसी में लॉन्च करेगा तब आपको फ्री में जो आपने कोइंस कलेक्ट किए हुए हैं उनके बदले में आपको कुछ डॉलर में पैसा दिया जाएगा। लेकिन हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह केवल और केवल तभी होगा जब यह क्रिप्टोकरंसी में लॉन्च होगा Hamster Kombat से रिलेटेड जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Hamster Kombat में अकाउंट ओपन कैसे करें

अगर आप भी Hamster Kombat में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हो तो सबसे पहले आपके फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए।

जब आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो HAMSTER KOMBAT के बाद आप टेलीग्राम एप्लीकेशन पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

टेलीग्राम एप्लीकेशन पर रीडायरेक्ट होने के बाद आपको स्क्रीन पर आ रहे स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा

इसके बाद आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना है।

फिर आपकी स्क्रीन पर जो Play का बटन दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको Recieve a gift पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट में 5000 कॉइन ऐड हो जाएंगे।

अब आपको आपके टेलीग्राम पर HAMSTER KOMBAT (Bot) एक चैनल दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना है और उसमें दिखाई दे रहे Play वाले बटन पर क्लिक करना है और स्टार्ट कर देना है और फिर आपका अकाउंट दिखाई देने लगेगा और आपके अकाउंट में 5100 कॉइन दिखाई देने लगेंगे।

Hamster Kombat में पैसे कैसे कमाएं

Hamster Kombat में Coin बढ़ाना बहुत ही आसान है क्योंकि आप हैमस्टर कॉम्बैट पर जितनी बार क्लिक करेंगे उतनी बार 2-2 कोइन एड होती जाएंगी।

जैसे ही आपका लेवल बढ़ता जाएगा वैसे ही जब आप बार-बार Tap करोगे तब आपके अकाउंट में 5-5 Coins, 10-10 Coins, 20-20 Coins, 50-50 Coins आपके लेवल के अनुसार आपको मिलते रहेंगे।

Daily Reward:

आपको इस एप में Daily Reward भी दिया जाता है जिसको लेने के लिए आपको डेली रिवॉर्ड वाले बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपको कुछ टास्क दिखाई दे रहे होंगे आपको उन टास्क को कंप्लीट करना है और इसके बदले आपको Coins मिलेंगे।

Daily Cipher:

जब आप Daily Cipher वाले बटन पर क्लिक करते हो तब आपको Hamster Kombat दिखाई देगा इसमें भी आपको बार-बार Tap करना होता है जिससे आपकी कॉइन बढ़ते हैं।

इसमें जब आप CEO वाले बटन पर क्लिक करके उसको अपग्रेड करती हो तब आपकी Profit Per Hour Coins बढ़ जाती है ऐसे ही Marketing, IT Team, Support Team और सभी बट्नों पर क्लिक करके उन्हें अपग्रेड कर सकते हैं इनको अपग्रेड करने से आपकी Profit Per Hour Coins बढ़ जाते हैं और आप कम समय में अधिक कोइंस अर्न कर सकते हो।

Mini Game :

इसमें कुछ मिनी गेम्स दिए गए हैं जिनको खेल कर आप कम समय में अधिक कोइंस बढ़ा सकते हो।

Hamster Kombat में कितने Level हैं?

  • Bronze
  • Silver
  • Gold
  • Platinum
  • Diamond
  • Epic
  • Legendary
  • Master
  • Grandmaster
  • Lord
  • Creator

REFER & EARN से पैसे कैसे कमाए

इसमें जब आप Friends वाले बटन पर क्लिक करते हो तब आपको Invite a friend ऑप्शन मिलता है। जब आप अपने किसी भी फ्रेंड को इस लिंक से जॉइन करवाते है तब आपको 5000 Coins मिल जाते हैं और यदि आप टेलीग्राम प्रीमियम के द्वारा किसी भी फ्रेंड को इनवाइट करते हो तब आपको 25000 कोइंस दिए जाते हैं जो की Hamster Kombat का सबसे अच्छा फीचर है।

Hamster Kombat से पैसे Withdraw कैसे करें

Hamster Kombat से कॉइन विड्रोल करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिखाई दे रहे Exchange वाले बटन पर क्लिक करना है और कोई भी एक Exchange सेलेक्ट करना होगा।

Exchange Connect होने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Airdrop वाले बटन पर क्लिक करना है Airdrop वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आपको दिखाई दे रहे Connect Your On Wallet पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको Open With Telegram वाले बटन पर क्लिक करके Term & Condition को Except कर देना होगा।

फिर आपको Start Exploring TON वाले बटन पर क्लिक करना है और आपको अपनी कोई भी एक Email ID डाल देनी है और वेरीफाई कर देना है वेरिफिकेशन कोड आपकी ईमेल में Spam वाली Option में मिल जाएगा।

ईमेल वेरीफाई होने के बाद आपको View TON Space पर क्लिक करना है।

फिर आपका वॉलेट सक्सेसफुली पूरी कनेक्ट हो जाएगा और जब भी आप विड्रोल करेंगे तब आपके वॉलेट में पैसे देखने को मिल जाएंगे जो की TON कॉइन के रूप में होंगे और हम आपको बता दें कि एक TON की कीमत 700 चल रही है।

Hamster Kombat को लांच हुई अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी इसके बारे में 100% जानकारी नहीं मिली है इसलिए हम इसके बारे में अभी कुछ नहीं दे सकती कि यह Real है या Fake

हमारे टेलीग्राम से जुड़ेंक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
सरकारी योजनाएं लेटेस्ट अपडेटक्लिक करें
Hamster Kombat Se Paise Kaise Kamaye

Leave a comment