दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, इसको लेकर तैयारियां भी बहुत से लोग अभी से करने लग चुके है. शादी के लिए इतनी तैयारियां होती है की लोग महीनों पहले से उसे पूरा करने में लग जाते हैं. अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को बुलाने के लिए शादी का कार्ड छपवाना एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है. लोग पहले से कार्ड का डिजाइन पसंद करते है उसके बाद सेलेक्ट करते हैं, फिर उसका मैटर तैयार करते हैं, फिर उसे छपवाते हैं और फिर बांटने की प्रक्रिया शुरू करते है. कार्ड का डिजाइन आकर्षक हो तो वो हमेशा लोगों को याद रहता है. एक शख्स ने अपनी शादी (Wedding card look like Apple MacBook pro) में ऐसा कार्ड छपवाया कि कोई उसे नहीं भूल पाएगा. जब वो कार्ड बांटने निकला, तो लोगों ने उसे पहले तो लैपटॉप समझ लिया. मगर बाद में मालूम चला कि वो कार्ड है. अंदर का मैटर पढ़कर लोग काफी हैरान हुए.
इंस्टाग्राम यूजर @manoj_rationalist ने हाल ही में अपने अकाउंट पर एक वीडियो (Wedding card look like laptop viral video) पोस्ट किया है जो शादी के कार्ड का है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 16 सितंबर को तमिलनाडु के धर्मपुरी में थी. शादी के लिए उन्होंने जो कार्ड छपवाया, वो इतना अनोखा और अलग सा था कि जिसने भी उसे पहली बार देखा, देखता ही रह गया.
कार्ड को दिया लैपटॉप का लुक
ये कार्ड एपल मैकबुक प्रो, यानी एपल कंपनी के लैपटॉप की डिजाइन का है. कार्ड ऊपर से देखने पर हूबहू लैपटॉप जैसा लगता है. और खोलने पर निचे की और बटन बने है. वहीँ ऊपर की और एक स्क्रीन बनी है जिसमें गूगल की तस्वीर बनी है और शादी से जुडी साड़ी जानकारियां गूगल सर्च के हिसाब से बनी है. साडी डिटेल उसी गूगल सर्च विंडो पर दी हुई है. कार्ड को पैक भी ऐसे ही किया जा रहा है, जैसे नए लैपटॉप को किया जाता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 68 लाख के करीब ब्युज मिल चके है जबकि कई लोगों ने कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लोग इस कार्ड की कीमत भी कमेन्ट करके पुच रहे है. वहीँ एक ने कहां की जब किसी सोशल मीडिया मार्केटियर की शादी होती है, तब ऐसा ही होता है. एक ने कहा कि कार्ड का डिजाइन बेहद यूनिक है, वहीं एक ने कहा कि ये भारतीय परंपरा के खिलाफ है, कार्ड पर भगवान की फोटो होती है.