Shramik Card Scholarship 2024, मजदूर के बच्चों को मिलेगी 30000 से 35000 की छात्रवृति

मजदूरी करने वाले नागरिकों के लिए सरकार ने कुछ वर्षों पहले श्रमिक कार्ड या मजदूरी कार्ड नाम से एक योजना शुरू की थी जिसका मजदूरों को अभी तक भी भरपूर लाभ मिलता आया है। इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा 2015-16 में की गई इसके द्वारा Shramik Card Scholarship Yojana की शुरूआत की गई जिसके माध्यम से मजदूर वर्ग के परिवारों के बच्चों को छात्रवृति देने का निर्णय लिया है। इस योजना को वर्तमान समय में संचालित किया जा रहा है और हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे है। इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा आइये जानते है आप Labour Card Scholarship 2024 के लिए अप्लाई करना होगा।

श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना

श्रमिक कार्ड लेबर कार्ड स्कॉलर्शिप योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी 1 अप्रैल 2015 से संचालित है। इस योजना के तहत सरकार मजदूर कार्ड धारकों के बच्चों को छात्रवृति प्रदान करती हैं। यह छात्रवृति कक्षा 6 तथा इसके बाद स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई के लिए हर वर्ष दी जाती हैं। यह राशि आपको कक्षा वाइज अलग अलग प्रदान की जाती है।

राजस्थान सरकार Labour Card Scholarship 2024 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कॉलर्शिप राशि कक्षा वाइज प्रदान की जा रही है।

श्रमिक कार्ड छात्रवृति में देय राशि

कक्षाप्रतिवर्ष देय छात्रवृति राशि बालकप्रतिवर्ष देय छात्रवृति राशि बालिका
6 से 88,000/-9,000/-
9 से 129,000/-10,000/-
स्नातक (सामान्य)13,000/-15,000/-
स्नातक (प्रोफेशनल)18,000/-20,000/-
स्नातकोत्तर (सामान्य)15,000/-17,000/-
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)23,000/-25,000/-
Labour Card Scholarship 2024

श्रमिक कार्ड छात्रवृति के लिए पात्रता

  • लेबर कार्ड छात्रवृति योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के छात्र-छात्राओं को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल या विश्वविद्यालय से अध्ययनरत होना चाहिए।
  • विद्यार्थी रेगुलर कक्षावार अध्ययनरत होना चाहिए, किसी कक्षा से Dropout होने या पढ़ाई छोड़ने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • लेबर कार्ड छात्रवृति योजना का लाभ एक परिवार में अधिकतम 2 बच्चों को ही मिल सकता है।
  • लेकिन योजना में दी जाने वाली पुरस्कार राशि के लिए कोई संख्या सीमा नहीं है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालक या बालिका की संबंधित विद्यालय या महाविद्यालय में 75% उपस्थिति होना अनिवार्य हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा इस Shramik Card Scholarship Yojana 2024 में लाभार्थी जिसे हिताधिकारी भी कहाँ जाता है अब नियमानुसार पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ सभी छात्रों को पात्रता के अनुसार दिया जाता है।

मेधावी विद्यार्थियों के दी जाने वाली पुरस्कार राशि

कक्षापुरस्कार राशि
8 से 104,000/-
11 से 126,000/-
डिप्लोमा10,000/-
स्नातक (सामान्य)8,000/-
स्नातक (प्रोफेशनल)12,000/-
स्नातकोत्तर (सामान्य)12,000/-
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल35,000/-
Shramik Card Scholarship Yojana 2024

लेबर कार्ड के लिए दस्तावेज

श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • अभिभावक का मजदूर कार्ड
  • जिस कक्षा के लिए छात्रवृति लेनी हैं उसकी मार्कशीट की फ़ोटोकॉपी
  • आधार कार्ड और आवेदन फॉर्म

श्रमिक कार्ड छात्रवृति के लिए आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक कार्ड धारक को ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें तथा उसे विधिवत भरकर दस्तावेज संलग्न करें। इसके बाद आपको अपने विद्यालय के कार्यालय में जमा करवा देना है। इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

हमारे टेलीग्राम से जुड़ेंक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
सरकारी योजनाएं लेटेस्ट अपडेटक्लिक करें
Labour Card Scholarship 2024

Leave a comment