RPSC RAS Mains Exam 2024: आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई को पांच जिला मुख्यालयों पर होगी, देखें पूरी जानकारी

RPSC RAS Mains Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. आरएएस मेंस परीक्षा का आयोजन पांच जिला मुख्यालयों पर किया जायेगा. इस परीक्षा का आयोजन दो दिन तक किया जायेगा. आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

सचिव रामनिवास ने आरएएस मेंस एग्जाम एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होने की जानकारी दी है जबकि इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना होगा. परीक्षा में 19 हतार 348 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस भर्ती का आयोजन राज्य सेवा में 491 और अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों (कुल 972) पर भर्ती आयोजित की जा रही है. आरएएस प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी.

आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 जयपुर में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र

आरएएस मेंस एग्जाम के लिए जयपुर में लगभग 30 परीक्षा केंद्र तैयार किये गए है. इसके अलावा जोधपुर में 10 से 12 परीक्षा केंद्र, कोटा और अजमेर में 7 से 10 परीक्षा केंद्र, और उदयपुर में लगभग 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को दो पारियों में आयोजित किया जायेगा इसमें कुल चार पेपर होंगे. यह वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे. इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी के पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होगा.

RPSC RAS Mains Exam 2024 गाइडलाइन

आरएएस मेंस एग्जाम 2024 देने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवार को फोटोयुक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लेकर जाना है.

ध्यान रहे: अभ्यर्थी सोने के जेवर, घड़ी, चश्मा, बैल्ट, हेयर पिन-ताबीज या कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण परीक्षा केन्द्रों पर साथ नहीं ले जा सकेंगे.

RPSC RAS Mains Exam 2024

नए अध्यक्ष जारी करेंगे परिणाम: वर्तमान अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय का कार्यकाल 1 अगस्त को समाप्त होगा उनके बाद बनने वाले अध्यक्ष ही आरएएस मेंस रिजल्ट जारी करेंगे. नियमानुसार परिणाम 30 से 90 दिन में जारी करना जरुरी है. इसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार करवाए जायेंगे. राज्य को इस साल दिसंबर अथवा अगले साल जनवरी-फरवरी या इसके बाद ही नए आरएएस ऑफिसर मिल सकेंगे.

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

सरकारी जॉब अपडेट यहां से देखें

लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़ें

Leave a comment