PTET 2nd Round Counselling 2024, पीटीईटी सेकंड राउंड काउंसलिंग Full डिटेल यहां से देखें

PTET 2nd Round Counselling 2024: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए पहले स्नातक आवंटन की सूची वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा जारी की गई थी जिन्हें कॉलेज आवंटन नहीं हुई है, वे राजस्थान पीटीईटी की दूसरी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. पीटीईटी काउंसलिंग 2024 दूसरी लिस्ट कब जारी होगी पूरी जानकारी निचे दी गई है.

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग प्रथम सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम नहीं आया है या कॉलेज आवंटन नहीं हुई है उन्हें अब दूसरी लिस्ट का इंतजार है जो की जल्द ही जारी कर दी जाएगी, ऐसे में अभ्यर्थी फीस जमा ना करें और पीटीईटी द्वितीय राउंड काउंसलिंग में भाग लें. प्रथम काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों से दुसरे राउंड की काउंसलिंग फीस नहीं ली जाएगी.

PTET 2nd Round Counselling 2024

EventDiscription
Exam NamePre Teacher Entrance Test (PTET)
Exam TypeEntrace Exam
Organised ByVardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
Result Date4 July 2024
PTET 2nd Round Counselling 2024Update Soon
PTET 2nd College Allotment list StatusUpdate Soon
Official Websitehttps://ptetvmou2024.com
PTET 2nd Round Counselling 2024 Start Date

पीटीईटी सेकंड राउंड काउंसलिंग कब होगी

पीटीईटी काउंसलिंग में भाग लेने वाले जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित नहीं हुई है वे सभी ये जानना चाहते है की राजस्थान पीटीईटी सेकंड काउंसलिंग कब आयोजित की जाएगी. आपको बता दें की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी है की पीटीईटी 2024 काउंसलिंग का दूसरा राउंड जल्द ही आयोजित होगा.

पीटीईटी सेकंड राउंड काउंसलिंग डेट 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा दूसरी पीटीईटी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. सभी छात्रों को अब दूसरी लिस्ट में कॉलेज अलोटमेंट होने की पूरी उम्मीद है. आप सभी को बता दें कि पीटीईटी की पहली काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से 30 जुलाई 2024 को संपन्न होगी. उसके बाद पीटीईटी की दूसरी काउंसलिंग शुरू की जाएगी. मिडिया खबर के अनुसार पीटीईटी दूसरे राउंड की काउंसलिंग अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी.

पीटीईटी 2nd कॉलेज आवंटन लिस्ट 2024

PTET 2nd College Allotment List 2024 का सभी अभ्यर्थी कर रहे है जिनको पहली काउंसलिंग में कॉलेज अलॉट नहीं हुई है. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी दूसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. पीटीईटी सेकेंड राउंड कॉलेज आवंटन सूची 2024 पीटीईटी सेकेंड राउंड काउंसलिंग फॉर्म भरने के बाद जारी की जाएगी. पीटीईटी 2nd कॉलेज आवंटन सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जायेगी.

PTET 2nd Round Counselling 2024 Check

पीटीईटी काउंसलिंग कट ऑफ यहां से चेक करें

ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

सभी रिजल्ट यहां से देखें

Leave a comment