LPG Gas Price Latest Update: इस महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल सभी की कीमते बढ़ रही है ऐसे में लोग महंगाई की मार से परेशान है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने नागरिकों को राहत देने के लिए कई नियमित योजनाएं शुरू की है. इन राज्यों में हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान प्रमुख है. जहां पर महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाएं संचालित है.
हरियाणा में महिलाओं के लिए विशेष पहल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज पर खुशखबरी जारी की है, साथ ही कहां की प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा. इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है. इससे लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
किशोरियों के लिए पोषण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के अंतर्गत, अब 14 से 18 वर्ष की स्कूल छात्राओं को कुपोषण से बचने के लिए 150 दिन तक फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा. इस पहल से करीब 2.65 लाख किशोरियों लाभ मिलेगा.
महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन
हरियाणा सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए भी खास कदम उठाए है. हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत, स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली ऋण राशि को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले रिवोल्विंग फंड को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश में भी मिली राहत
मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को खुशखबरी दी है इस त्योंहार पर महिलाओं को विशेष फायदा मिलने वाले है. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि हर गैस सिलेंडर पर 450 रुपये का विशेष अनुदान प्राप्त होगा. साथ ही, उन्होंने कहां की भविष्य में किसानों और दुग्ध उत्पादकों के लिए भी प्रोत्साहन राशि की योजना है.
इन योजनाओं से समझ आता है की राज्य सरकारें महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं संचालित करके उन्हें इस रक्षाबंधन पर खास फायदे प्रदान करने जा रहे है. इनमें प्रमुख फायदा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी, पोषण कार्यक्रम, और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली योजनाएं है जिनसे महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेंगे.
LPG Gas Price Latest Update Check
हमारे टेलीग्राम से जुड़ें | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
सरकारी योजनाएं लेटेस्ट अपडेट | क्लिक करें |