Jhunjhunu Election Result राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की पहली जीत, झुंझुनूं में जीते भाजपा के राजेंद्र भांबू

Jhunjhunu MLA Rajendra Bhambhoo झुंझुनूं में बीजेपी निकली आगे, त्रिकोणय घमासान में फंसी कांग्रेस राजस्थान की झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ गए हैं. यहां भाजपा के राजेन्द्र भांबू की जीत हो गई है. उन्होंने कांग्रेस के अमित ओला को हरा दिया है.

राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की पहली जीत, झुंझुनूं में जीते भाजपा के राजेंद्र भांबू

भाजपा की बड़ी जीत झुंझुनू विधानसभा सीट पर

झुंझुनू उपचुनाव 2024 का परिणाम आया सामने कई दशकों से ओला परिवार का जिस सीट पर रहा कब्जा उस सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज कर बनाया कीर्तिमान, कांग्रेस से छीनी सीट भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू ने

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला जीते थे. उन्हें कुल 86798 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार निशीत कुमार को 57935 वोट मिले थे. बृजेन्द्र सिंह ओला ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हुए हैं.

एक EVM मशीन में आई गड़बड़ी

नहीं गिने जा सके एक EVM मशीन के वोट
पदमपुरा गांव के बूथ नंबर 143 की है मशीन

इस मशीन में बताए जा रहे है 641 वोट
अब VVPAT पर्चियों के जरिए हुई मतगणना

विधानसभा उपचुनाव 2024 मतगणना : अंतिम आंकड़ा

भाजपा 90425

कांग्रेस 47577

निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा 38751

भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू 42848 मतों से जीते

Leave a comment