Free Solar Panel: एक घर पर सोलर पैनल लगवाने के बदले एक हजार देगी राज्य सरकार

Free Solar Panel: पीएम सूर्यघर योजना को सरकार ने लागु कर दिया है, लेकिन अभी तक सोलर पैनल लगाने के प्रति ग्रामीणों की कोई विशेष रूचि नहीं है. इस बिच सरकार ने प्रोत्साहन राशी देने का फैसला लिया है. अब सरकार ने इसके तहत एक परिवार के सोलर पैनल लगवाने पर संबंधित ग्राम पंचायत को एक हजार रूपये देगी.

प्रदेश में 11341 पंचायतें हैं. यह फंड ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के पास होता है. इस फंड में राशी तय नहीं होती है, लेकिन लेकिन आवश्यकतानुसार प्रस्ताव देने पर वित्त विभाग फंड जारी कर देता है

मनरेगा सहित अन्य मदों में भी जारी राशि को इस फंड में शामिल किया जा सकता है. सरकार ने इस साल 9 लाख 27 हजार 901 परिवारों को सोलर पैनल से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. अगर इन परिवारों के बदले में एक एक हजार रुपए ग्राम पंचायतों को दिए जाते हैं तो 92 करोड़ 79 लाख का भार पड़ेगा.

योजना अभी से लागू, बजट प्रावधान अगले वित्तीय वर्ष

राज्य सरकार ने एक हजार रुपए प्रति घर के हिसाब से पंचायत को देने का आदेश तो लागू कर दिया है, लेकिन बजट का प्रावधान अगले बजट प्रावधान अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में होगा. उस समय बजट ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से ग्राम पंचायत या सौर पैनल के लक्ष्य अनुसार राशि तय कर प्रावधान किया जा सकेगा. अभी एक हजार रुपए की राशि अनटाइड फंड से दी जाएगी.

एक किलोवाट के पैनल पर 30 हजार की सब्सिडी

  • 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल पर 30 हजार की सब्सिडी
  • 2 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल पर 60 हजार की सब्सिडी
  • 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल पर 78 हजार की सब्सिडी

नोट:- 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 50 से 60 हजार रुपए खर्च आता है

Leave a comment