राजस्थान राज्य में नई सरकार भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की मुफ्त बिजली योजना और फ्री स्मार्टफोन योजना को स्थगित कर दिया है. राजस्थान अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई मुक्त मोबाइल और बिजली योजना स्थगित है.l जबकि 100 यूनिट फ्री बिजली के लिए अब नए लोगों को नहीं जोड़ा जायेगा. अब नए लाभार्थी फ्री बिजली कनेक्शन नहीं ले पाएंगे.
राजस्थान राज्य के घरेलु उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली दी जाती है. लेकिन अब इस योजना को स्थगित कर दिया है. इस योजना की शुरुआत राजस्थान में पूर्व अशोक गहलोत ने की थी. लेकिन अब सरकार ने ये साफ कर दिया है की इस योजना को आगे नहीं पढाया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत नए लोगों के रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए है. मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना के लिक्ये अब नए लोगों को जोड़ने की सरकार का कोई प्लान नहीं है.
राजस्थान विधानसभा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया की फ्री बिजली योजना का लाभ केवल उन पंजीकृत घरेलु उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, जिन्होंगे एक जन आधार से एक घरेलू कनेक्शन ले रखा है. उन्होंगे कहां की नए उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की कोई योजना नहीं है.
इस योजना का लाभ एक जन आधार से एक घरेलू कनेक्शन रजिस्ट्रेशन पर ही देने का प्रावधान है. वंचित रहे उपभोक्ताओं को इस योजना में लाने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
सभी लेटेस्ट अपडेट – यहां से देखें