BSNL Recharge Plans : बीएसएनएल ने जियो एयरटेल को दिया झटका रिचार्ज प्लान मात्र 107 रूपये से शुरू, देखें सभी प्लान की लिस्ट

BSNL Recharge Plans: जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI) कंपनियों ने 3 जुलाई से अपने सभी रिचार्ज प्लान अचानक से बढाया है तभी से सभी नागरिकों को सस्ते रिचार्ज प्लान की तलास है ऐसे में लोग पैसों की बचत करने के लिए इंटरनेट पर सभी कंपनियों के सस्ते रिचार्ज प्लान सर्च कर रहे है. ऐसे में हम आपको एक सबसे सस्ते और बेहतर प्लान देने वाली मोबाइल कंपनी के बारें में बताने वाले है जिसका नाम BSNL दोस्तों यह एक सरकारी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सस्ते में अधिक दिनों तक चलने वाले रिचार्ज प्लान व इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इस आर्टिकल में हम आपको बीएसएनल के सभी सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी उपलब्ध करवा रहे है.

आज से कुछ वर्गों पहले बीएसएनल टेलीकॉम मार्केट एक दमदार कंपनी हुआ करती थी. लेकिन कुछ समय बाद एयरटेल, आइडिया तथा जियो जैसी कंपनियों ने अपनी सुविधाओं को बेहतर करके और नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुधर करके बीएसएनल को बहुत पीछे कर दिया. लेकिन अब बीएसएनलफिर से मार्किट में अपना दबदबा बना रही है. अब इस कंपनी ने अपनी सुविधाओं को बढाया है साथ ही अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के चलते लोग जियो एयरटेल से बीएसएनल की और आ रहे है.

BSNL Recharge Plans, बीएसएनएल के रिजल्ट प्लान की नई लिस्ट

107 रुपए वाला प्लान: यह BSNL का सबसे छोटा व सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें रिचार्जकर्ता को 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200 मिनट का टॉकटाइम दिया जाता है. इसके साथ ही 3GB इंटरनेट डाटा दिया जाएगा.

108 रुपए का रिचार्ज: इस प्लान में लाभार्थी को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड टॉकटाइम तथा 1GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा.

118 रुपए का रिचार्ज: इस रिचार्ज प्लान में Voice Calling के साथ 10GB डाटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 20 दोनों की होती है.

153 रुपए का रिचार्ज: 26 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान अनलिमिटेड Voice Calling के साथ 26GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा प्रदान करता है.

197 रुपए का रिचार्ज: इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की रहेगी, जिसमें अनलिमिटेड Voice Calling के साथ-साथ शुरू के 18 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा तथा 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे.

199 रुपए का रिचार्ज: इस रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड Calling की सुविधा और 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा दिया जाता है. इसके साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे.

249 रुपए का रिचार्ज: इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड Calling की सुविधा के साथ 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा तथा 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिनों की रहेगी.

347 रुपए का रिचार्ज: यह रिचार्ज प्लान 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. जिसमें अनलिमिटेड VoiceCallingके साथ-साथ 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा तथा 2GB प्रतिदिन का इंटरनेट डाटा दिया जाता है.

599 रुपए का रिचार्ज: इस रिचार्ज प्लान में लाभार्थी को 84 दोनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड Voice Calling, प्रतिदिन 100SMS तथा 3GB इंटरनेट डाटा प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा.

666 रुपए का रिचार्ज: यह रिचार्ज प्लान 105 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 100 SMS तथा 2GBइंटरनेट डाटा प्रतिदिन दिया जाता है।

699 रुपए का रिचार्ज: 130 दिनों की वैलिडिटी रखने वाला यह प्लान लाभार्थी को अनलिमिटेड VoiceCallingके साथ-साथ हर दिन 100 SMS तथा हर दिन 0.5GB इंटरनेट डाटा की सुविधा देता है.

997 रुपए का रिचार्ज: इस प्लान के साथ रिचार्जकर्ता को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा 2GB प्रतिदिन का इंटरनेट डाटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाएगी इस रिचार्ज प्लान की वैधता 160 दिनों तक रहेगी.

1198 रुपए का रिचार्ज: यह रिचार्ज प्लान 1 साल की वैधता अवधि के साथ आता है यह मुख्य रूप से वैलिडिटी प्लान है जिसमें 300 मिनट की Voice Calling की सुविधा के साथ हर महीने 3GB इंटरनेट डाटा और 30 SMS प्रतिमाह की सुविधा दी जाती है.

1499 रुपए का रिचार्ज: इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की होती है लेकिन इसमें लाभार्थी को 1 साल के लिए अनलिमिटेड Voice Calling के साथ 24GB डाटा तथा 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी

2399 के रिचार्ज: में 395 दिनों के लिए अनलिमिटेड Calling की सुविधा के साथ 2GB प्रतिदिन डाटा और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे.

लेटेस्ट अपडेट यहां से देखें

टेलीग्राम से जुड़ें यहां क्लिक करें

Leave a comment