इस लेख में आपको किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर रहे है उन सभी छात्रों को हम यहां पर जानकारी देने वाले है किसी भी इंटरव्यू के लिए बेस्ट जीके के सवाल पूछे जाते है. आजकल इंटरव्यू में कुछ ऐसी सवाल के जवाब पूछे जाते हैं जो कि कुछ विद्यार्थी उन सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ सवालों के जवाब दिए गए है.
GK Question Update : ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पीछे की ओर उड़ सकता हैं ?
जवाब : हमिंग बर्ड
जवाब : हमिंग बर्ड
Q. सात पहाड़ियों का नगर किसे कहते हैं
रोम
Q. सुंदरलाल बहुगुणा का संबंध किस आंदोलन से है
चिपको आंदोलन
Q. शोजे वतन पुस्तक किसने लिखी
मुंशी प्रेमचंद
Q. श्रीनगर की स्थापना किसने की थी
अशोक
Q. गांधी इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था
1931
Q. टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है
तमिलनाडु
Q. असम का पुराना नाम क्या है
कामरूप
Q. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है
लेह
Q. स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया था
महर्षि दयानंद सरस्वती
Q. केसरी और मराठा अखबारों का संपादन किसने किया था
बाल गंगाधर तिलक
Q. महाराणा रणजीत सिंह की राजधानी कौन सी थी
लाहौर
Q. चंडीगढ़ में प्रसिद्ध रॉक गार्डन किसने बनवाया था
नेकचंद
Q. गिद्दा और भांगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं
पंजाब
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है
न्यू यॉर्क
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 व सदस्य कौन सा देश बना था
दक्षिण सूडान
Q. अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है
10 दिसंबर
Q. किस देश की स्थल सीमा सर्वाधिक देश के साथ लगती है
चीन
Q. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा हुआ
क्षिप्रा नदी
Q. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहां स्थित है
लुसान
ये भी पढ़ें – एक तालाब में 15 मछलियां हैं, अगर उनमें से 10 मछलियां डूब जाती हैं, तो कितनी मछलियाँ जिंदा रहेंगी?