अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़े सारे रिकॉर्ड, क्या कर पाएगी वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ पार

अल्लू अर्जुन की जबरदस्त फिल्म पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है. इस फिल्म ने पहले दिन ही 300 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू की हुई थी.

साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा पार्ट फर्स्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था. उसके बाद तीन साल बाद अब आज 5 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल के नाम से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सभी को हैरान करने वाले है. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले ही दिन देश भर की पांच भाषाओँ में 31.76 लाख टिकट बुक कर ली हैं. इसके साथ ही आज गुरुवार को ऑन स्पॉट बुकिंग भी होगी. इस फिल्म की चर्चाओं को देखते हुए ये पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन अब इसने सभी रिकॉर्ड तौड़ दिए है. अल्‍लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की यह फिल्म ओपनिंग डे पर नया इतिहास रचने वाली है.

इसमें कोई दोराय नहीं है की ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार, 5 दिसंबर को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए मानदंड तय करने वाली है. इस फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ के 100 करोड़ की एडवांस बुकिंग के आसपास कमाई की है. सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नही, बल्कि विदेशों में भी पहले दिन ज्यादा कमी करने वाली है.

पुष्पा 2 का टिकट रेट

‘पुष्पा 2’ अब तक भारत के 80 प्रतिशत थिएटर में रिलीज हो रही है. थिएटर्स में रिलीज फिल्मों की बात करें तो सबसे बड़ी रिलीज होगी. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म के आगे-पीछे कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है. इस मूवी की टिकट की कीमतें भी बढाई गई है, जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पद रहा है. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जहां टिकटों की कीमत 150 रुपये से 2500 रुपये गोल्ड क्लास तक है, वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी सरकार की मंजूरी से टिकट की कीमतें 1800 रुपये तक रखी गई हैं.

देश भर में अल्‍लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर शनिवार से शुरू हो चुकी थी. अब फिल्म की फाइनल प्री-सेल्स बुकिंग के आंकड़े भी आ गए है. इस फिल्म ने सभी पांच भाषाओँ में 91.24 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स ग्रॉस बुकिंग की है. वहीँ ब्लोक सीटों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 105.67 करोड़ रुपये का है. यह रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दे वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ ने पहले दिन 45.78 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.

विदेश में भी होगी हिट

इस फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की प्रीमियर बुकिंग ने सिर्फ अमेरिका में ही नया रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड पहले प्रभास की सालार ने बनाया था. ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए अमेरिका में करीब 25 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की गई है.

‘पुष्पा 2’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मेकर्स ने इस फिल्म को बड़ी चतुराई से 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में रिलीज किया है. यह फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 5 दिसंबर को प्रीपोन किया गया. ऐसे में महंगे टिकट्स, फैंस के क्रेज और बंपर एडवांस बुकिंग के बूते, यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही बजट के बराबर या इसके आसपास कमाई कर लेगी. कुल मिलकर यदि फिल्म बाद में दर्शकों को पसंद नहीं भी आती है, तब भी यह पहले वीकेंड के बाद ही फायदे में रहेगी. बीते दिनों रिलीज देवरा और वेट्टैयन’ जैसी फिल्मों से मेकर्स ने यह सीख ली है, जिनका पहले वीकेंड के बाद हाल बेहाल हो गया था.

एडवांस बुकिंग और फैंस के क्रेज को ध्यान में रखते हुए ये अनुज्मन है की ‘पुष्पा 2’ देश में पहले दिन 225 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर लेगी. वहीँ विदेशों में यह 75 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। इस तरह ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.

Pushpa 2 Full Movie Download 480p 720p 1080p

Leave a comment