रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा तिथि 7 अक्टूबर 2024 को घोषित कर दी गई लोको पायलट की परीक्षाएं 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. क्योंकि इस परीक्षा का इंतजार सभी विधार्थी लम्बे समय से कर रहे थे. लेकिन बहुत दिनों बाद परीक्षा तिथि को जारी किया गया है. ऐसे में आप सभी विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड 17 नवंबर या 18 नवंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. इसे आप ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकेंगे.
इसके साथ ही सभी विधार्थी अपने RRB ALP New Exam Pattern 2024 को भी जानना चाहते है. इसकी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गई है. आप सभी म्मिद्वर इस लेख को ध्यान से पढ़ें. एग्जाम पैटर्न व परीक्षा से जुडी पूरी जानकारी आपको यहां पर दी गई है. आप CBT1 तथा CBT2 की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने के लिए इस लेख में दी गई सभी डिटेल को ध्यान से देखें.
वे सभी छात्र जो इस परीक्षा में बैठने जा रहे है. उनको परीक्षा की पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आपको अपने परीक्षा पेपर को अच्छे से हल करना होगा. तब आप परीक्षा में फुल कॉन्फिडेंस के साथ बैठ सकते हैं. इसके लेटेस्ट अपडेट भी आपको हमारे द्वारा समय समय पर दी जाती रहती है.
RRB ALP New Exam Pattern 2024 Overview
Conducting Body Name | RRB (Railway Recruitment Board) |
Exam Name | RRB ALP Recruitment 2024 |
Post Name | RRB ALP New Exam Pattern 2024 |
Post Type | New Exam Pattern |
Vacancies | 18,799 |
Admit Card | 18 November 2024 |
Exam Date | 25 Nov. to 29 Nov 2024 |
Official Website | @rrbapply.gov.in |
RRB ALP New Exam Pattern 2024 Latest Update
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षाएं अगले महीने 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तिथि नजदीक है. इस परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों के पास अब बहुत कम समय बचा हुआ है. आपको बता दें की CBT1 की तुलना में CBT2 की परीक्षा में ज्यादा अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे.अगर आप CBT1 CBT2 तथा CABT का नवीनतम परीक्षा पैटर्न न्यूनतम पासिंग मार्क के साथ नीचे दिया गया है.
RRB ALP CBT1 Exam Pattern 2024
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के CBT-1 की परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किए जाएंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा और उसी के साथ प्रत्येक ग्रंथ उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक काट लिए जाएंगे. आपकी परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाएंगे और किसके कितने नंबर निर्धारित किए गए हैं। जिसे आप सारणी टेबल की मदद से देख सकते हैं.
RRB ALP CBT2 Exam Pattern 2024
अगर आप CBT1 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको CBT2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. उसमें कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें हर एक प्रश्न पर एक नंबर दिया जाएगा. उसमें भी 1/3 का नेगेटिव मार्क्स निर्धारित किया जाएगा. इस परीक्षा में आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. कौन सा प्रश्न कितने नंबर का रहेगा। नीचे सारणी टेबल के माध्यम से बताया गया है..
Subject | All Questions | Toatal Marks |
General Intelligence & Reasoning | 25 | 25 |
Basic Science & Engineering | 40 | 40 |
Math’s | 25 | 25 |
General Awareness & Current Affairs | 10 | 10 |
Total | 100 | 100 |
RRB ALP New Exam Pattern 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो जितने पद होते हैं उसे 8 गुना विद्यार्थियों को CBAT बुलाया जाता है. परंतु उनमें से पार्ट वन और पार्ट 2 के प्रदर्शन के आधार पर बुलाया जाता है. उसके बाद ही आपको CBAT के लिए बुलाया जाता है. जिसमें सभी प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होते हैं. आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की मेरिट सूची तैयार करने के लिए CBT2 पार्ट A को 70 तथा CBAT को 30% वेटेज दिया जाता है.
Official Website – Click Here
Latest Job Update – Click Here